10 March, Dewas MP. हज़रत मौला अली رضي الله عنه* के यौमे पैदाईश के मौके पर मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एम एस ओ) देवास यूनिट के जेरे एहतिमाम एक प्रोग्राम बाउनवान मौला –ए-कायनात और तालीम कि अहमियत का एहतिमाम कस्साबान मस्जिद में किया गया जिसमें हज़रत अल्लामा मौलान इल्यास क़ादरी साहब ने बयान फरमाया और स्टूडेंट्स और नोजवानों को हज़रत अली की ज़िन्दगी का दर्स देते हुवे अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया ।
मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एम एस ओ) देवास यूनिट म.प्र.