नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर भारतीय मुसलमानो के सबसे बड़े संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इंडिया (MSO) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार मुस्लिमो को शिक्षा और रोजगार मे 5 प्रतिशत का आरक्षण दे।
केंद्रीय अल्पसंख्यख मंत्री को लिखे गए पत्र मे एमएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुजात अली कादरी ने कहा है कि जस्टिस सचर कमेटी और अन्य कमेटियों के रिपोर्ट मे ये पाया गया है कि भारतीय मुस्लिमो की शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति अन्य अल्पसंख्यको के मुक़ाबले मे काफी पीछे है, और सरकार द्वारा गठित इन कमेटियों ने भी शैक्षणिक और आर्थिक आधार पर मुस्लिमो को रिज़र्वेशन की वकालत की है। लिहाज़ा केंद्र सरकार को चाहिए कि शिक्षा और रोजगार मे मुस्लिमो को कम से कम 5 प्रतिशत का रिज़र्वेशन दे जिससे मुस्लिम समाज भी मुख्य धारा मे बना रहे।
कादरी ने कहा कि अगर मुस्लिम नौजवान शिक्षा और रोजगार से जुड़े रहेंगे तो उनके अंदर राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता समाहित रहेगी जिससे अलगाववादी और आतंकी शक्तियों के लिए मुस्लिम नौजवानो को गुमराह करना बहुत मुश्किल होगा।