कोलकाता: मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनिजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की पश्चिम बंगाल यूनिट ने मशहूर ख़ानक़ाह ए बरकातीया मारेहरा शरीफ़ के साहिब ए सज्जादा हज़रत सय्यद मुहम्मद अमीन मियां कादरी बरकाती के भाई सय्यद मुहम्मद अफ़जल मियां बरकाती (आईपीएस) के लिए ईसाले सवाब की महफिल का आयोजन किया।
MSO के राष्ट्रीय सचिव असफ़ाक अहमद ने बताया कि एमएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुजात अली क़ादरी ने सभी स्टेट अध्यक्षों को संदेश जारी कर ईसाले सवाब की महफ़िल करने के लिए निर्देश दिये थे, जिसका पालन करते हुवे एमएसओ की यूनिट्स द्वारा मरहूम के ईसाले सवाब के लिए पूरे मुल्क मे जुमा की नमाज़ के बाद इसाले सवाबे की महफ़िलें हुई।
मौलाना कारी अब्दुल मजीद रिजवी (इमाम ओ खतीब रज़ा जामिया मस्जिद कोलकाता) की और से दुआ में तमामी नमाज़ी हज़रात ने शिरकत की। फातेहा, सलातो सलाम और दुआ के बाद तबर्रूक तक़सीम किया। इस मौके ओर जहाँगीर गाज़ी, नियाज़ आलम, मेहेदी हसन, नूरानी रज़ा, मौजूद रहे।