नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े मुस्लिम छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की दिल्ली राज्य यूनिट ने सर्दी में ठिठुर रहे गरीबों और ज़रूरत मंदो में कंबल का वितरण किया।
दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष साकीब भाई ने बताया कि वह रात को 9 बजे सड़कों पर निकले तो इस दौरान सड़कों पर कई लोगों को सर्दी से ठिठुरते हुए देखा। उन्होने अपने यूनिट के साथी मुदस्सिर अहमद और गौरव के साथ मिलकर इन लोगों में कंबल का वितरण किया।
उन्होने बताया कि कंबल बांटने का ये सिलसिला कालिंदीकुंज से शुरू हुआ। जो महरोली शरीफ, सराय कालेखान सहित कई इलाकों में कंबल का वितरण किया। उन्होने कहा कि कंबल वितरण का ये सिलसिला पूरी सर्दी चलता रहेगा।