मुंबई: मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की जलगांव यूनिट द्वारा कड़ाके सर्दी में बेघर और बेसहारा लोगों को कंबल का वितरण किया गया।
यूनिट के प्रवक्ता प्रोफेसर शाह अयाज़ (रक्षा विभाग) ने बताया कि मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की और से पूरे देश में समाज सेवा (खिदमत ए ख़लक़) करते हुए गरीबों, असहायों, अनाथ और यतीमों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी क्रम में जलगांव में कंबल वितरण किया गया।
उन्होने बताया कि मुफ़्ती गुलाम हुसैन जमी (रिटायर्ड रजिस्ट्रार KBCNMU) के निर्देशन में वरिष्ठ पत्रकार अकिल बवाली, असलम मानीयारी, कैफ नागोरी, अशफाक़ शेख, असरार शेख, मोइन सर, इंजीनियर हाफ़िज़ क़ाज़ी की टीम ने कंबल का वितरण किया।
शाह अयाज़ ने कहा कि कंबल वितरण के इस नेक और पुण्य के कार्य में फार्मिस्ट साजिद खान रज़वी का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा एमएसओ की नेशनल टीम और अपार जन सहयोग भी मिला।