यति नरसिंहानन्द सरस्वती की मांग को लेकर MSO ने देश भर में दर्ज कराई पुलिस शिकायत

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े इस्लामिक छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑफ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) ने देश भर में अपनी शाखाओं के माध्यम से पैगंबर ए इस्लाम के अपमान पर यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

संगठन के अध्यक्ष शुजात अली कादरी के निर्देश पर देश के अलग-अलग हिस्सों में एमएसओ की यूनिट ने यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कादरी ने बताया कि यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, असम, दिल्ली आदि में पुलिस शिकायत दी गई है।

उन्होने कहा कि यति नरसिंहानन्द सरस्वती समाज में रहने लायक नहीं है। अपनी जहरीली जुबान से भगवा चौला पहन कर सदियों से चली आ रही गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद करने पर तुला है। वह न केवल इस्लाम धर्म के खिलाफ बल्कि अन्य धर्मों के खिलाफ भी अनर्गल टिप्पणी करता आया है।

कादरी ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम से प्रेम और सम्मान इस्लाम धर्म का एक अभिन्न अंग है। इसके लिए दुनिया भर के मुसलमान अपनी जान भी कुर्बान कर सकते है। फ्रांस के ताजा हालात हमारे सामने है। जहां न केवल इस्लामिक मुल्कों ने बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों ने फ्रांस का बहिष्कार किया हुआ है।

उन्होने कहा कि गृह मंत्रालय को यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ राहुका के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही खुफिया अजेंसियों को ऐसे लोगों पर नजर रखनी चाहिए जो देश के भाईचारे और सांप्रदायिक सोहार्द को नष्ट करने पर आमादा है।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events