कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आए तूफान यास़ से प्रभावित इलाक़े में MSO वेस्ट बंगाल रिलीफ कैंप स्थापित कर पीड़ितों की मदद कर रही है।
संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि MSO बंगाल के प्रदेश महासचिव और बासु बटी दरबार शरीफ़ के पीरजादा सय्यद समीरूल इस्लाम चिश्ती के नेतृत्व में एक टीम ने आज सुंदरबन छेत्र में दौरा किया और सैकड़ों विस्थापित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया।
चिश्ती ने बताया कि यास तूफान से मेदनीपुर और 24 परगना का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है और आर्थिक नुकसान ज़्यादा हुआ है। हमारी टीम ज़रूरत मंदो तक फिलहाल खाद्य सामग्री पहुंचा रही है और आगे भी करती रहेगी।
MSO वेस्ट बंगाल अध्यक्ष एडवोकेट असफाक अहमद आसवी ने राहत कार्यों का ऑनलाइन मीटिंग कर जायज़ा लिया और MSO बंगाल टीम विशेष रूप से सय्यद समीरुल इस्लाम चिश्ती की प्रशंसा की।