देवास: कथित प्रेम प्रसंग के चलते बीते दिनों देवास के नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दबाए शवों के मामले में मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) की मध्य प्रदेश यूनिट ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय की मांग की है।
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा गया कि कथित बीजेपी नेता सुरेन्द्र चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसने परिवार के पांचों सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को एक खेत में बड़ा गड्डा कर दफना दिया। इस हत्याकांड से न केवल देवास में बल्कि पूरे उज्जैन-इंदौर संभाग में दहशत बनी हुई है।
एमएसओ मध्य प्रदेश यूनिट के अमान रिजवी ने कहा कि ये मामला सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। मरने वालों में तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल है। उन्होने मुख्य मंत्री से मामले की फास्टट्रेक अदालत में सुनवाई कर सभी आरोपियों के लिए फांसी की सज़ा की मांग की है।
उन्होने कहा कि इतने बड़े हत्याकांड को अकेले अंजाम देना सुरेन्द्र चौहान के बस की बात नहीं है। सुरेन्द्र के अलावा भी अन्य कई लोग भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हो सकते है। पुलिस को एक स्पेशल टीम बनाकर इस पूरे मामले की तह तक जांच करनी चाहिए।