लखनऊ । मंगलवार को लखनऊ के नौबस्ता मड़ियांव में पब्लिक हेल्थ क्लिनिक पर मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन और तिब्बी कांग्रेस युथ विंग के सहयोग से एक फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया । कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुबशशिर खान मैनेजिंग डायरेक्टर रिलीफ हिस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने शिरकत किया ।
उन्होने कहा कि आज की इस मॉडर्न लाइफस्टाइल में बीमारियों का इलाज करने से कही बेहरत हैं कि बीमारी से बचा जाए और इसके प्रति लोगो को जागरुक भी किया जाना चाहिए । कैम्प कि शुरुवात एमएसओ यूपी (MSO-UP) के अध्यक्ष अबु अशरफ जीशान ने फीता काट कर किया ।
अशरफ साहब ने बताया कि जिस तरह से आज हमारा फ्री मेडिकल कैम्प किया गया है इसी तरह से हमारी ऑर्गेनाइजेशन MSO पूरे उत्तर प्रदेश में मेडिकल कैम्प और जागरूकता कैम्प का आयोजन करते रहेंगे।जिससे मरीज़ों को फायदा होता रहे। कैम्प के कन्वेनर डॉ सऊद अहमद ने बताया की आज के कैम्प में अस्सी 80 से जायदा मरीज़ों परमर्श और दवाएं वितरित की गयी। इस कैम्प में खास तौर से डॉ मोहम्मद सादिक़ अंसारी डॉ साजिद और स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ दरकशां और डॉ मेहक बाकिर ने अपनी मेडिकल सेवाएं प्रदान किया।
डॉ महक ने बताया कि महिलाओं/लड़कियों में पीरियड्स की साइकिल आमतौर पर 4 से 5 दिन की होती है। इस दौरान महिलाओं को कई तरह के शारीरिक, हार्मोनल बदलावों से भी गुज़रना पड़ता है। जैसे कमर, पैरों और पेट में दर्द, उल्टी होना, सिर दर्द, चक्कर आना आदि जैसी दिक्कतें आती हैं। इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख़्याल रखने की ज़रूरत होती है क्योंकि लापरवाही कई सारी बीमारियों को जन्म दे सकती है। यहां तक कि कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानी भी हो सकती है।
।इस कैम्प में आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथविंग के डॉ एजाज़ अली कादरी ने यूनानी पैथी एक पुरानी और विश्वनीय चिकित्सा पद्धति में से एक है यहा तक कि कोविड-19 में भी यूनानी पद्धति बहुत कामयाब रही और आज भी लोगो का बिश्वास बना हुआ है । इस कैम्प में डॉ आबिद ज़ैदी डॉ आरिफ खान डॉ फरहीन सिद्दीकी हाफिज मोहम्मद इरफान इंजीनियर शमीम मालिक इमरान खान एम एस ओ लखनऊ आदि मौजूद रहे ।