मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की महाराज गंज यूनिट ने पनियरा (महाराज गंज) क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पौधारोपण अभियान शुरू किया।
MSO महराजगंज यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शम्स आलम मिस्बाही के साथ यूनिट के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने पौधारोपण किया। जिसमे डॉक्टर असलम अंसारी, मौलाना रईस अहमद मिस्बाही, मुबारक अली, मुशर्रफ रज़ा, रियाजुद्दीन साहब, फिरोज़ आलम, साहिल अंसारी व अन्य शामिल रहे।
पौधारोपण की शुरुआत सब से पहले बभनौली मदरसे से की गई, जहां मदरसे के अध्यापक भी मौजूद रहे, मदरसे के साथ ही और भी बहुत से स्तनों पर भी पौधा रोपण किया गया।
बताते चलें की यह पौधा रोपण अभियान 3 दिन तक चलेगा और MSO मेंबर क्षेत्र के कई स्थानों पर पौध रोपण करेंगे। जिसमे सार्वजनिक स्थान भी शामिल होंगे।