झालावाड़: मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO) की राजस्थान यूनिट के मीडिया इंचार्ज दिलशाद नूर ने ट्रेन में खोये हुए चार बच्चों को रेलवे पुलिस बल और चाइल्ड लाइन के जरिये उनके माता-पिता से मिलाया।
दिलशाद नूर ने बताया कि बुधवार को इंदौर से भवानी मंडी की यात्रा के दौरान उन्हे ये बच्चे हजरत निज़ामुद्दीन ट्रेन में अकेले यात्रा करते हुए मिले थे। इस दौरान वे घबराए हुए थे। जब उन्होने बच्चों से पूछताछ की तों बच्चों ने उन्हे अकेले में मुरादाबाद जाने की जानकारी दी।
बच्चों के साथ किसी के न होने और रात के सफर में किसी हादसे का अंदेशा होने पर उन्होने भवानी मंडी में अपने दोस्तों नियामत आली और गोलु कुरेशी को संपर्क किया। भवानी मंडी स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल के जरिये बच्चों को उतार दिया गया।
अगले दिन सुबह बच्चों को सिटी पुलिस के जरिये चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। बच्चों के परिजनों के बारे में जानकरी नहीं होने पर सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया गया, दो दिनों बाद जानकारी मिलने पर बच्चों को झालावाड़ में उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दौरान बच्चों के परिजनों ने एमएसओ ऑफ इंडिया का धन्यवाद दिया बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोगो ने संपर्क कर भी बधाई दी।