वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर MSO ने अपने वेबिनार में जानकारी

मुस्लिम स्टूडैंटस आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया जो एक मुल्की सतह की तलबा व नौजवानों की मुल्क की सबसे बड़ी तंज़ीम है। और हर मसले पर आगे बढ़कर उस का हल पेश करती है। एक बार फिर MSO के ज़ेर-ए-इंतिज़ाम अहम क़दम उठाया गया। जिसमें एक ज़रूरी मसला को हल किया गया।

मुस्लिम स्टूडैंटस आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया ने एक वेबमिनार का इनक़ाद किया जिसमें वोटर आई डी रजिस्ट्रेशन अवेरनेस के बारे में तफ़सील से बताया गया।

इस वेबमिनार में ट्रेनर की हैसियत से आली जनाब प्रशांत टंडन साहिब मौजूद थे। उन्होंने बहुत ही अच्छे और सरल अंदाज़ में लोगों को रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया, उसे अपनी स्क्रीन पर हल कर के भी दिखाया, जहां कहीं किसी साहिब को कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने उनसे सवाल किया। मौसूफ़ ने अच्छे अंदाज़ में जवाब दिया। और इस दरमयान जो सवालात उनसे किए गए उन्होंने उस का भी आसान लफ़्ज़ों में जवाब दिया।

इस वेबमिनार में मुस्लिम स्टूडैंटस आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया के क़ौमी सदर डाक्टर शुजाअत अली कादरी साहिब और उतर प्रदेश के रियास्ती सदर आली-जनाब मौलाना मुहम्मद अबू अशरफ ज़ीशान साहिब और उत्तर प्रदेश ज़िला के सभी अध्यक्ष अपनी यूनिट के के साथ शामिल रहे।

आखिर में डाक्टर शुजाअत अली कादरी साहिब ने ख़ुसूसी मेहमान और ट्रेनर प्रशांत टंडन साहिब का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने हमारे और हमारी टीम के लिए अपना क़ीमती वक़्त निकाल कर हमें एक ज़रूरी मसले से आगाह किया.हम सब आपके ममनून-ओ-मशकूर हैं। इस के बाद उत्तरप्रदेश ज़िला के तमाम सदर जो अपनी यूनिट के साथ शामिल हुए थे उन्होंने इज़हार-ए-ख़याल किया।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events