इलाहाबाद: मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की इलाहाबाद में गुरुवार को एमएसओ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अबू अशरफ साहब की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में एमएसओ कौशाम्बी यूनिट और इलाहाबाद यूनिट ने हिस्सा लिया।
इलाहाबाद यूनिट के अध्यक्ष जनाब एहतेशाम हुसैन और कौशाम्बी यूनिट के अध्यक्ष जनाब हसन अली एहसानी साहब ने बताया कि बैठक में मुस्लिम समाज में तालीमी बेदारी, बेरोज़गारी दूर करने, मॉब लिंचिंग से निपटने और खिदमत ए खल्क सहित तमाम अहम मुद्दो पर चर्चा हुई।
लखनऊ से आए प्रदेश अध्यक्ष जनाब अबू अशरफ साहब ने इलाहाबाद यूनिट और कौशाम्बी यूनिट की टीम की हौसला अफज़ाई की और लोगों को एमएसओ के मिशन और विचारधारा बताने और ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया।
इलाहाबाद सदर जनाब एहतेशम हुसैन और संयुक्त सचिव दानिश रज़ा अज़हरी ने फूलो का सेहरा पहना कर सदर साहब का इस्तेक़बाल किया। इस दौरान जनाब अबू अशरफ साहब, एहतेशाम हुसैन, हसन अली एहसानी साहब, दानिश अज़हरी, अनवार हुसैन, मोहम्मद तारिक, सैयद शाहरुख , अमन सिद्दीकी, मोहम्मद मोहामिद, अब्दुल रहमान और दिगर लोग मौजूद रहे।