कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट के पदाधिकारियो ने एम. एम. ए. जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी का ज़ोरदार इस्तकबाल किया । प्रोग्राम एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के सदर मुहम्मद वासिक बेग बरकाती के चमनगंज स्थित निवास पर हुआ ।
हाल ही में हयात ज़फर हाशमी साहब को बिना परमीशन जुलूस ए मुहम्मदी निकालने पर गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन ही उन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया गया था । प्रोग्राम में मुख्य रूप से हाफिज़ मोनिस चिश्ती, आमिर अहमद, वासिक बेग बरकाती, अदनान अहमद, आसिफ कादरी, अब्दुल अली, सुहैल कादरी, आमिर अंसारी, फैज़ बेग, सैय्यद ज़ीशान अली, अज़ीज़ अहमद, आदिल, ईशान, शाहनवाज़, अहमद खान, वामिक बेग आदि लोग मौजूद रहे ।