इस्लामिक प्रतियोगिता के ज़रिए बच्चों को तालीम की तरफ लाने और उनको तालीमाते इस्लाम से वाकिफ कराने की नेक नियति के साथ बुधवार को एमएसओ महाराजगंज यूनिट ने इस्लामिक प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा दारुल उलूम अरबिया हमीदिया अहले सुन्नत में किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नंबर तक के बच्चों को इनाम भी दिया गया। बच्चों से बारी बारी सवाल पूछे गए। बच्चों ने अच्छे तरीके से सवालों के जवाब भी दिए। यह प्रतियोगिता मौलाना अशरफ नूरानी, मौलाना नूरूल होदा मिस्बाही, मौलाना अमालुद्दीन मिस्बाही, मौलाना बिलाल साहब की सरपरस्ती में हुई।
प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मोहम्मद अशरफ़, स्थान पर हुसैन रज़ा और तीसरे स्थान पर हसन रज़ा रहे। इन तीनों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा चौथे स्थान पर गुलाम मोहिउद्दीन मदनी, पांचवे स्थान हासिल करने वाले को इरशाद अहमद को मेडल दिया गया। इस प्रोग्राम में एम एस ओ महराजगंज के सभी जिम्मेदारान मौजूद रहे।