महराजगंज: एमएसओ महाराजगंज यूनिट ने जामिया निजा़मिया गुलशन ए मदीना में बच्चों के दरमियान इस्लामिक कोईज़ और जश्ने गौ़सुल वरा मनाया।
जश्ने गौ़सुल वरा से खिताब करते हुए मौलाना इद्रीश निजा़मी साहब ने तालीमाता गौ़से पाक रजि़ अल्लाहो ताला अन्हो को अच्छे तरीके से बयान किया और समझाया। इस्लामिक कोइज़ के ज़रिया भी बच्चों को तालीम से संवारा जा सकता है और उनको तालीमाते इस्लाम से वाकिफ कराया जा सकता है।
इस्लामिक कोईज़ में लगभग 20 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नंबर तक के बच्चों को इनाम भी दिया गया। बच्चों से बारी_बारी सवाल पूछे गए बच्चों ने अच्छे तरीके से जवाब भी दिया। इन सब की सरपरस्ती मौलाना इद्रीस निज़ामी साहब अौर मौलाना अख़्तर साहब कर रहे थे।
एक नंबर से पांच नंबर तक के बच्चों को इनाम दिया गया। 1 से 3 नवंबर तक के बच्चों को शिल्ड दिया गया, चार और पांच नंबर वाले बच्चों को प्लास्टिक बैग ,कॉपी और क़लम दिया गया। इस प्रोग्राम में एम एस ओ महराजगंज के सभी जिम्मेदारान मौजूद रहे।