देवास/इंदौर: मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया (एमएसओ) और गरीब नवाज़ वेलफेयर फाउंडेशन ने रविवार को मुहम्मदी रंगरेजान मस्जिद में पैगामे सीरते गौसे आज़म का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पीरे तरीकत हाफिज अतीक नक्शबंदी साहब ने सरकार गौसे पाक की सीरत बयान की। वहीं भोपाल से आए खुशुशी मेहमान मुफ्ती साजिद रज़ा मिस्बाही साहब ने बताया कि मां बाप की अज़मत के बारे में बताया। उन्होने कहा कि सरकार गौसे आज़म ने 40 साल ईशा की वुजू से फजर की नमाज़ अदा। उन्होने कभी नमाज़ नहीं छोड़ी इसलिए सभी नौजवानों को चाहिए कि वो भी कभी नमाज़ न छोड़े।
मुफ्ती साजिद रज़ा मिस्बाही ने नौजवानों को सरकार गौसे पाक के नक्शेकदम पर चलते हुए बुराइयों से दूर रहने पर भी ज़ोर दिया। इस दौरान सभी ओलमा हजरात का गरीब नवाज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इस्तकबाल किया गया। साथी ही सभी आने वाले को तब्बरूक तकसीम किया
प्रोग्राम में मौजूद मेम्बर अमान रजवी, मारूफ पठान, शारिक चिश्ती, मोईन भाई, आशिक़ भाई, आवेश भाई और दीगर मैंबर मेंबर्स मौजूद रहे।