बारां: मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के जिला मीडिया प्रभारी आज़म पठान ने जानकरी देते हुए बताया कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया में एक बार फिर से दहशत फैला दी है, जिस तरह से ओमीक्रोन तेजी से भारत में भी पेर पसार रहा है.
इसके संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए संगठन ने गुरुवार को बस्तियों में जाकर बच्चों और बुजुर्गों को मास्क वितरण कर समारोहों, उत्सवों और भीड़ वाले आयोजनों में सभी एहतियाती उपाय करने की सलाह दी है व वैक्सीन के लिये लोगो को प्रेरित भी किया।
इस दोरान मुस्लिम छात्र संगठन के संभाग संयोजक दिलशाद खान, जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी, बारां नगर अध्यक्ष सलीस अहमद, कोर कमेटी सदस्य डॉ वसीम अहमद, जावेद गोरी, सलाहुद्दीन अयूब, उमर फारुख, आकीब अली, जावेद काजी, शादाब भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.