रांची: मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) की रांची यूनिट ने शहीद शेख भिखारी दिवस के अवसर पर उनकी जन्म स्थली खुदया लोटमा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रति दिये गये उनके बलिदान को याद किया किया और शहीद शेख भिखारी मदरसे में कम्बल वितरण भी किया।
इस मौके पर शहर के सरपरस्त जनाब नजीर आलम अर शी, सरपरस्त जनाब मौलाना शोएब एवं अध्यक्ष जनाब रब्बील अहमद मौजूद थे । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गांव वासियों के समक्ष सभी ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किये, जिसमें देश प्रेम के साथ शिक्षा के महत्व एवं समाज में आवश्यक सुधार की बात कही गयी ।