दिल्ली। मुस्लिम स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आफ इंडिया की दिल्ली यूनिट ने हैड ऑफिस में मनाया उर्स ए गरीब नवाज़ رَحْمَةُ اللّٰهِ تَعَالٰیعَلَيْه प्रोग्राम अबू अशरफ़ साहब की सदारत में हुआ जिसमे मौलाना जफरयाब सिद्दीकि ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की तालीम के बारे में बताया साथ ही प्रोग्राम में तसरीफ लाने मेंबर ने नाथ, मनकबत सलातोसलाम पढ़ा प्रोग्राम की कयादत दिल्ली ओखला यूनिट के अध्यक्ष तहसीन साहब ने करी.
प्रोगाम को पूरे इंडिया में MSO के प्रेसिडेंट पीएचडी स्कॉलर मुदस्सिर अशरफी साहब ने ऑनलाइन चलाया साथ ही यह प्रोग्राम इकरार अशरफी साहब की निगरानी में हुआ प्रोग्राम में ऑनलाइन सभी यूनिट्स ने शिरकत किया प्रोग्राम के आख़िर में दुआ हुई प्रोग्राम में शहबाज आलम,अब्दुल करीम और दीगर मैंबर मौजूद रहे.