कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर लगाई जा रही रोक के खिलाफ मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) और ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम ने राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया।
हिजाब पहनने को मुस्लिम महिलाओं का अधिकार बताते हुए ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि देश के संविधान ने सभी को अपनी पसंद का पहनावा पहनने का मौलिक अधिकार दिया है। इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता।
वहीं मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) के अध्यक्ष मुद्दसिर अशरफी ने कहा कि हिजाब पहनना राईट टू चोईस का मामला है। कर्नाटक सरकार का दायित्व है कि वह छात्राओं के इस अधिकार की रक्षा करे। इस दौरान उन्होने छात्रा मुस्कान की दिलेरी की भी प्रशंसा की।