एमएसओ प्रतापगढ़ ने शुरू की इमाम अहमद रजा लाइब्रेरी

प्रतापगढ़: मुस्लिम स्टुडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) की प्रतापगढ़ यूनिट ने गरीब छात्रों की शिक्षा देतु इमाम अहमद रजा लाइब्रेरी व एजुकेशन हब शुरू की गई। लाइब्रेरी में सैकड़ों पुस्तकों का स्टॉक रखा गया है। पुस्तकें नोवेल, मोटिवेशनल, सेल्फ हेल्प, इस्लामिक टीचिंग आदि की हैं। इन किताबों को  पांच साल की उम्र लेकर हर उम्र का व्यक्ति पढ़ सकता है।

इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, एवं सामाजिक संगठनों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना के लिए इमाम अहमद रजा एवार्ड से सम्मानित भी किया गया। मुफ्ती शाहनवाज आलम मिस्बाही अजहरी को शिक्षा के क्षेत्र में, अंजुमन रजा ए मुस्तफा को समाजिक कार्य के क्षेत्र में, शाहनवाज हुसैन, रहबर आलम, अनवर हुसैन, मेराज खान समस्त ए वन गुरुप को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में,  एहतशाम हुसैन और मुहम्मद सिद्दीकीएवं समस्त एम एस ओ इलाहाबाद यूनिट को शिक्षा एवं सामाजिक के क्षेत्र में,  एडवोकेट एहसानुज्जमा एवं मस्जिद कमेटी कुशाहिलडीह को दीनी खिदमत के लिए
और उमर सिद्दीकी को सोशल एक्टिविस्म के क्षेत्र मे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा सकाफी केरला मौलाना महबूब आलम बरकाती खतीब जामा मस्जिद कुंडा , मौलाना महमूद रियाज खतीब व इमाम संग्रामगढ , मुहम्मद अख्तर उर्फ छोटे सर केजीएन स्कूल, जफर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़, डाक्टर इमरान साहब, आदि लोग मौजूद रहे।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events