बारां: मुस्लिम स्टुडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि कॉलेज रोड पर वक्फ बोर्ड बाबा भोला शाह की बेशकीमती संपत्ति जिसका ख़सरा नंबर 443 है, उक्त जमीन पर अतिक्रमियो द्वारा बार बार कब्जा किए जाने को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को अवगत करा कर दबंगों व अतिक्रमियो पर कठोर कानूनी कार्यवाई जल्द से जल्द करने के लिए मुस्लिम स्टुडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया व कॉम के जिम्मेदार लोगों द्वारा ज्ञापन सोंपा गया।
इस दोरान वक्फ बोर्ड चेयरमैन हुसैन पठान, अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी शूरा के मेंबर अशरफ देशवाली, नासिर मिर्जा, रईस फेजी, मन्नू पठान, पार्षद परवेज़ खान, पार्षद जाकिर खान, कलाम खान, दिलशाद खान, डॉ वसीम शाह, सलीस अहमद, दबीर अंसारी, शाकिब अली शाह, नाजील हुसैन मेव, रमीज राजा, कमर पठान, जावेद गोरी, जूनेद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे