बारां: मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया बारां यूनिट के तत्वाधान में स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें ज़िले की नई कार्यकारिणी गठित हुई। मुख्य अतिथि एमएसओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अबू अशरफ ने शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से युवा वर्ग को शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि -“तालीम ही तरक्की है”। बारां यूनिट द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजन बड़े पैमाने पर करने की सलाह दी।
एमएसओ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हबीबुर रहमान बरकाती ने एमएसओ का परिचय दिया, उन्होंने कहा संगठन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ छात्र हित में काम करना एवं युवाओं में शिक्षा, सूफीवाद को बढ़ावा देना है।
कॉन्फ्रेंस में दिलशाद अहमद खान को कोटा डिवीजन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और शाहिद भाटी को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ जिसमें आसिफ हुसैन को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, राहिल हाशमी को जिला सचिव बनाया गया। कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिलशाद अहमद खान के नेतृत्व में हुआ।