MSO ओखला अध्यक्ष हाफिज तहसीन खान ने 8 दिन में किया तरावीह में खत्म क़ुरान

नई दिल्ली: रविवार को समर अपार्टमेंट ज़ाकिरनागर में खत्म क़ुरान की महफ़िल हुई। हर साल की तरह इस साल भी यहां तरावीह का इंतेज़ाम किया गया।

क़ादरी मस्जिद ज़ाकिरनगर के इमाम हाफिज ओ कारी अल्लामा फैज़ान अहमद नईमी ने बताया कि MSO ओखला अध्यक्ष हाफिज तहसीन खान ने 8 रोज में तरावीह में क़ुरान मुकम्मल किया। उन्होने बताया कि यह उनकी 11वी तरावीह थी। तरावीह की नमाज़ के बाद फातिहा खानी भी हुई। जिसमें सभी लोग शामिल हुए और उन्हे अपनी दुआओं से नवाजा। फातिहा खानी के बाद नईमी साहब ने रमज़ान और क़ुरान की अज़मत को भी बयान किया।

वहीं मौलाना जफरुद्दीन बरकाती साहब ने ज़कात के मसाइल बताए। उन्होने कहा कि हम इस क़दर जकात दें कि आने वाले वक्त में वह ज़कात लेने वाला शख्स ज़कात देने लायक बन जाये। इनके अलावा और भी उलेमा और हाफिज वहां मौजूद थे। हाज़रिने महफ़िल और एमएसओ चेयरमैन डॉ शुजात अली क़ादरी और आल इंडिया सदर मौलाना मुदस्सिर साहब ने हाफिज साहब को मुबारकबाद पेश की और बेहतर मुस्तक़बिल के लिए दुआओं से नवाजा ।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events