प्रयागराज: मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया की प्रयागराज यूनिट की और से अल मदीना एकेडमी में रोजेदारों को रोज़ा इफ्तार कराया गया। इस दौरान रोजेदारों ने देश में शांति और तरक्की को लेकर दुआ भी की। साथ ही युवाओं से मुल्क की खिदमत करने की भी अपील की।
इस मौके पर डा.अरशद काफी,मौलाना अहमद रजा,सरफराज अहमद,पार्षद फजल खान,हाफिज फरहान, एडवोकेट मो.नज़र, ए वन ग्रुप के डायरेक्टर शहनवाज हुसैन,रहबर आलम, एम एस ओ अध्यक्ष एहतेशाम हुसैन, उपाध्यक्ष अहमर, अनवर हुसैन,अकरम,तारिक,शाहबाज,समीर,दानिश अजहरी और काफी तादाद में लोग मौजूद रहें।