देवास । मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया की देवास यूनिट व मेहताब वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ईद उल फित्र के मौके पर गऱीब और ज़रूरतमंदों की खुशी में शामिल होने के लिए ईद किट वितरित की गई जिसमे सिवइयां, सिरखुरमा (मिक्स ड्राइफ्रूट्स), शक्कर और दुध के पैकेट शहर के अलग अलग इलाकों में तकसीम किये ।
यूनिट अध्यक्ष अमान रज़वी ने बताया कि दो साल बाद बगैर किसी पाबंदी के ईद का त्यौहार मनाया गया। जिसकी खुशी हर जगह देखने को मिली गरीबों तक जब रज़ाकार किट वितरण करने पहुंचे तो उनके चेहरों की मुस्कुराहट ने हमारी आंखें नम कर दी। खुदा की बारगाह में दुआ है की रब्बे करीम हम सब को हमेशा इसी तरह ईद मानने की तौफिक दे।
इस मौके पर रफीक अशरफी, मौलाना आसिफ़ रज़ा, इकरार अशरफी, मौलाना अरशद नूरी, मुहम्मद मारूफ़, सोहैल क़ादरी, शेरान कुरैशी, आवेश शेख, जीशान शेख, फैजान नूरी, हाफिज रेहान, शारिक क़ादरी, फहीम अशरफी, शरीफ़ अशरफी , आवेश नूरी , आबिद शैख, शाहिदभाई के साथ एम.एस.ओ. देवास यूनिट के सभी मेम्बर्स मौजूद रहे ।