देवास । सोमवार 16 मई को सुबह एक छात्रा ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आगे पढ़ाई में खुद को असफल महसूस करते हुवे मेंढकी रोड ब्रिज से छलांग लगा दी थी।
घटना की कड़ी निन्दा करते हुवे मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया की देवास यूनिट अध्यक्ष अमान रज़वी ने कहा कि एम एस ओ का एक प्रतिनिधि मंडल लड़की से मुलाकात करेगा । वह भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाए इसके लिए उसकी व परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की जाएगी और वो जिस तरह से पढऩा चाहती है उसकी पढ़ाई पूर्ण कराई जाएगी ।