मुसलमान जज़्बात और उकसावे के बजाए सोच समझ कर काम लें, शांति और अमन को कायम रखें,। भारत बंद के नाम पर बहकावे मे ना आए: MSO

नई दिल्ली। 09/06/2022

भारतीय मुस्लिमो के यूथ और छात्र विंग मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने देश के मौजूदा हालात पर मुस्लिम समाज से विशेष रुप से युवाओं से अपील की है कि वह जज्बात और उकसावे में हरगिज ना आए और प्रदेश में वा देश में अमन की फिजा को कायम रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जुमा के रोज़ भारत बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन ये दावा और ऐलान पूरी तरह से फेक और दुश्मन की चाल है जिससे बचने की ज़रुरत है। क्युकी एलेन के किसी तरह का न कोई नाम और न कोई राबता नंबर दिया गया है।

MSO के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट जीशान रजवी ने कहा कि की देश में सौहार्द को बरक़रार रखें किसी खुराफ़ाती की बातों में न आएं जिससे पुर अमन फ़िज़ा ख़राब हो , अगर कोई भी व्यक्ति आपके आसपास का माहौल ख़राब करना चाहता है तो आप सम्बंधित थाना में उसकी शिकायत करें जिससे ख़राब होने वाले माहौल को रूक सके। कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

जीशान ने कहा कि कुछ गलत ताकतें हमेशा इस ताक में रहतीं हैं कि कब मौका मिले और देश और समाज को क्षति पहुंचाई जाए। खुराफाती ताकतें देश व प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। शांति वयवस्था बनाये रखें जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।

अल कायदा के वीडियो पर उन्होंने कहा कि भारत का मुस्लिम युवा बहुत जागरूक और समझदार हैं वो किसी भी कट्टरवादी ताकतों के बहकावे में नहीं आयेगा।

MSO ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर सख़्त कार्यवायी की मांग की जिससे दुबारा इस तरह से और कोई हरकत कर के देश की छवि को खराब करने की कोशिश न कर सके।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events