नई दिल्ली – देश के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने मुस्लिम युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के इमामों की बैठक ली। बैठक में देश को सांप्रदायिक राजनीति से बचाने, इमामों को मुख्यधारा में लाने के लिए अलग से इमाम संगठन बनाने, पैगंबर मोहम्मद ﷺ की जीवनी पर देश भर में एकेडमिक लेक्चर का आयोजन करने आदि पर सहमति बनी।
बैठक में मौलाना अंसार फैजी (अजमेर), मौलाना बिलाल, मौलाना अब्दुल ज़लील निजामी (पीलीभीत यूपी), मौलाना समीउल्लाह (राजस्थान), मौलाना सखी राठौर (कश्मीर), मौलाना सय्यद मुहम्मद (जयपुर), कारी हनीफ (मुरादाबाद), मौलाना समीर अहमद (रामपुर), मौलाना अखलाक रजा, कारी जमाल, कारी मोहम्मद अली, मौलाना शादाब, मौलाना रईसुद्दीन, मौलाना मजहर इमाम (बंगाल), मौलाना फारूक बरकाती, मौलाना मुशर्रफ, मुफ्ती तौकीर मिस्बाही, मुफ्ती असरारुल हक़, जीशान अशरफी और मौलाना शम्स सहित तमाम लोग मौज़ूद थे।