MSO ने की कन्हैया लाल की हत्या की निंदा

#MSO उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की निंदा करती हैं। कानून हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। इस्लाम का वास्तविक संदेश इसके शांति और सूफीवाद में निहित है। हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कठोर निंदा करते हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।

यह समय भारत के सूफीवाद को पुनर्परिभाषित करने का हैं इसमें विदेशी दख़ल से वो बारीक बदलाव आए हैं जिन्हें समझने का विवेक अभी समाज में विकसित नहीं हुआ है। भारत में खानकाही सिस्टम के नष्ट होने के काफी प्रभाव पड़े हैं और इसने समाज को बंद गली में लाकर छोड़ दिया है।

उदयपुर के इन भटके हुए नौजवानों को नबी ﷺ से प्रेम हो न हो, उनके संदेश को विरूपित करने का दोषी माना जायेगा। ये गुफ्तार के गाज़ी बनने निकले थे, काश इन्हें किसी ने बताया होता किरदार का गाज़ी बनना होता है यानी जो सद्भाव, आपसी प्रेम, अनुराग और सहयोग पर आधारित समाज का हिस्सा हों।

इस नाज़ुक समय में हम देश, प्रदेश में भाईचारे, सद्भाव और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हैं। उदयपुर और राजस्थान समेत पूरे देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर संवेदनशील वीडियो शेयर न करें और न ही आपत्तिजनक पोस्ट करें।

Latest articles

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

46,417FansLike
5,515FollowersFollow
6,254FollowersFollow

Events