पनियारा महाराजगंज: मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने देश भर में सांप्रदायिक सोहार्द के लिए “अमन के दोस्त” कैंपेन चलाया हुआ है। बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। ताकि सभी धर्मों में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने सोसाइटी में भाईचारा, सद्भाव और प्रेम को बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही सभी ने एक स्वर में कहा कि हम समाज व देश को बांटने वाली किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। भाईचारा किसी भी कीमत पर खराब नहीं होना चाहिए। सभी लोग सब्र से काम लें और किसी भी प्रकार की अवांछित बात या टिप्पणी सामने आने पर तत्काल प्रशासन को अवगत करवाएं।
उन्होने अपील करते हुए आगे कहा कि हमें अपने बच्चों की गतिविधियों, खासकर सोशल मीडिया पर दिए उनके द्वारा दिए जा रहे समय पर भी नजर रखनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी नहीं करे।