नई दिल्ली:
मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया (एएमयू यूनिट) की जानिब से +2 और डिप्लोमा एंट्रेंस एग्जाम को लेकर वेबिनर कराया जिसमें शमशुज्जमान खान सर (डॉयरेक्टर फ्यूचर लर्निंग एकेडमी, अलीगढ़) अलीगढ़ और एमएसओ नेशनल कैंपस सेक्रेटरी ज़ीशान करीमी साहब (पी जी स्टूडेंट,एएमयू) ने बच्चों को उनके पढ़ाई और बेहतर मुस्तकबिल के लिए एएमयू में कैसे सिलेबस, कटऑफ, एएमयू के अलग अलग स्कूल,साथ ही एएमयू में दाखिला होने के बाद उसके फायदे पर तफ्सील में गुफ्तगू की साथ ही एग्जाम पेपर को कैसे किया जाए और एग्जाम में कैसे जाएं इसको भी बच्चों को बताया।
आखिरी में ज़ीशान करीमी साहब ने एमएसओ की जानिब से शमशुज्जमां सर और बाकी बच्चों का शुक्रिया अदा किया और उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआ किया और साथ ही बच्चों को एएमयू के अंदर हर तरीके से मदद करने का भी वादा किया।