देवास:
मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया की देवास यूनिट व् महताब वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में आयोजित किया गया। एक दिवसीय शिविर में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे। इस दौरान तकरीबन 200 महिला-पुरुष व बच्चों के आयुष्मान पंजीयन किया गया जिन्हे अप्रूव होने के बाद कार्ड प्रिंट कर के दिए जायेंगे जिसके द्वारा ज़रूरत पड़ने पर उनका पांच लाख रुपयों तक का इलाज चिन्हित अस्पताल में पहुंचकर नि:शुल्क कराया जा सकेगा ।
एम एस ओ जिम्मेदार अमान रज़वी ने बताया की ज्यादातर लोगों का पंजीयन सही दस्तावेजों की जानकारी न होने व दस्तावेज में त्रुटि होने की वजह से नहीं हो पा रहा हैं यूनिट की कोशिश रहेगी कि आगे डॉक्यूमेंट्स अवेयरनेस कैंप भी आयोजित करें और अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाएं ।
शिविर में एम एस ओ देवास यूनिट व महताब वेलफेयर फाउंडेशन के सैय्यद रय्यान अली, रफीक अशरफी, आमीन जागीरदार, फैज़ान फरीद शेख़, आशिक़ शाह, अब्दुल जलील शाह, आवेश शेख, डॉ, आफताब, अनवार अशरफी, शारीक क़ादरी, बिलाल अशरफी, मोइनुद्दीन चिश्ती, गुलरेज पठान के साथ सभी सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सफल बनाया जानकारी फैजान नूरी ने दी ।