कैसरगंज बहराइच:
मुल्क के सबसे बड़े मुस्लिम छात्र संगठन एम० एस० ओ० ( मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया) के बैनर तले ज़रूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया. एम एस ओ कैसरगंज की यूनिट ने बगैर किसी भेद भाव के गरीबों, मज़दूरों और बे कसों में कंबल तक्सीम की. हम बता दें कि जैसे डूबते आदमी को तिनके का सहारा होता है. वैसे ही इस ठंड में जब जरूरतमंदों ने कंबल पाया तो उनके चेहरे खिल उठे. कम्बल पा कर गरीबों और ज़रूरतमंदों ने खुशी का इजहार किया. हमारे नबी सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने फ़रमाया है خير الناس من ينفع الناس यानी लोगों में बेहतर वह है जो लोगों को फायदा पहुंचाये. इसीलिए इस पुन्य कार्य के लिए जबकि सारे लोग अपने_अपने घरों में आराम कर रहे थे. तो एम एस ओ कैसरगंज की यूनिट गरीबों और ज़रूरतमंदों में कम्बल वितरित कर रही थी. ज़रूरतमंदों ने एम एस ओ सदर के साथ_साथ यूनिट के लोगों को ख़ूब दुआओं से नवाज़ा. इस मौके पर कैसरगंज यूनिट के सदर सिराज अली कादरी महराज गंज के सदर मौलाना शम्स मिस्बाही रोशन अली डॉक्टर एजाज़ अली क़ादरी, हजरत जलाली सोनू भाई, हुदा, दानिश, अयाज़, अनस आदि लोग मौजूद रहे.